Close

    29-12-2021:राज्यपाल ने बुधवार को राजभवन के समस्त कार्मिकों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की।

    प्रकाशित तिथि: दिसम्बर 29, 2021

    राजभवन देहरादून 29 दिसम्बर, 2021

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन के समस्त कार्मिकों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। राज्यपाल ने राजभवन के लगभग 400 से अधिक समस्त कार्मिकों में प्रत्येक कार्मिक एवं उनके परिजनों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह ने प्रत्येक कार्मिक एवं उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य से उनकी व्यक्तिगत एवं कार्यालयी समस्याओं के बारे में जाना। राज्यपाल ने समस्त राजभवन परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुये कामना की कि नववर्ष सभी के लिये अच्छा स्वास्थ्य, शांति एवं सुख-समृद्धि लेकर आए। इस अवसर पर फस्र्ट लेडी श्रीमती गुरमीत कौर भी उपस्थित थी।

    राजभवन की गरिमा सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो- राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि)

    अपने 400 कार्मिकों से अधिक राजभवन परिवार को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि राजभवन की गरिमा हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी एवं कार्मिक राजभवन की गरिमा, सम्मान एवं प्रतिष्ठा के अनुसार अपने व्यवहार बनाएं एवं कार्यों का संपादन करें। राजभवन में उत्तराखण्ड और उत्तराखण्डियत की झलक, अहसास और अनुभव दिखना चाहिये। राज्यपाल ने कहा कि राजभवन के अधिकारियों एवं कार्मिकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक शनिवार को ओपन डे घोषित किया जाएगा। इस दिन समस्त कार्मिक अपनी समस्याएं सीधे राज्यपाल से साझा कर पाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि आपकी समस्याएं मेरी समस्याएं हैं। कार्मिक अपनी कार्यालयी एवं निजी समस्याएं सीधे राज्यपाल के समक्ष रख सकते हैं।

    भ्रष्टाचाररहित कार्यशैली, आत्म-अनुशासन, ईमानदारी, निष्ठा और मानवीय संवेदनशीलता प्रत्येक शासकीय कार्मिक की लक्ष्मण रेखा-राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि)

    राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि प्रत्येक शासकीय कार्मिक अपने कार्य पूरी श्रद्धा और निष्ठा से करे। कार्मिक अपने कार्यों में निरन्तर उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करें। निरन्तर सीखते रहें। शासकीय कार्यो में ईमानदारी और निष्ठा अत्यन्त आवश्यक है। अपने आप से तथा अपनी आत्मा से कभी समझौता न करें। नैतिकता, मूल्यों, प्रक्रियाओं, नियमों एवं सिद्वान्तों में भ्रष्टाचार जरा भी बर्दाश्त नही किया जाना चाहिये। भ्रष्टाचाररहित कार्यशैली, आत्म-अनुशासन, ईमानदारी, निष्ठा और मानवीय संवेदनशीलता प्रत्येक शासकीय कार्मिक की लक्ष्मण रेखा है।

    राजभवन में बनेगा फैमिली वेल्फेयर सेन्टर- राज्यपाल

    राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि राजभवन में जल्द ही फैमिली वेल्फेयर सेन्टर बनाया जायेगा जिसमें राजभवन में कार्यरत कार्मिकों एवं उद्यान कार्मिकों, दैनिक श्रमिकों की पत्नियों, बेटियों व परिवार की महिला सदस्यों को विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस फैमिली वेल्फेयर सेन्टर से महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया जाएगा। जरूरतमंद एवं स्वरोजगार की इच्छुक महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर करने का प्रयास किया जाएगा।

    राजभवन में कम्प्यूटर टेªनिंग सेन्टर की स्थापना-राज्यपाल

    राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि राजभवन में कार्यरत कार्मिक, उद्यान कर्मियों एवं दैनिक श्रमिकों की पत्नियों, बच्चों एवं युवाओं के लिये नव वर्ष पर राजभवन में एक कम्प्यूटर टेªनिंग सेन्टर खोला जाएगा।

    राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि राजभवन में महिला अधिकारियों, कर्मियों, बालिकाओं एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेन्स की टेªनिंग देने के लिए नव वर्ष पर एक सेल्फ डिफेन्स टेªनिग सेन्टर स्थापित किया जाएगा।

    75 फलों के पेड़

    राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि जी बी पन्त कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विकसित किये गए बीजों से 75 प्रकार के फलों के पौधें राजभवन में लगाए जाएंगे। इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में स्थापित गौशाला में गायों की संख्या बढ़ाकर इनसे प्राप्त दूध राजभवन आवासीय काॅलोनी एवं कार्मिकों को बिना लाभ एवं हानि की लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

    कोविड प्रोटाकाॅल का सख्ती से पालन-राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि)

    राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अन्य लोगों को भी सोशल डिस्टेसिंग के पालन, मास्क पहनने और स्वच्छता बनाए रखने के लिये प्रेरित करना होगा। लोगों को शिक्षित एवं जागरूक करने की जरूरत है। कोविड तथा इसके नित नए वैरिएंट से लड़ने के लिये हमें कड़े आत्मानुशासन तथा दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है। कोरोना से लड़ने में भारतीयता हमारा सबसे मजबूत हथियार है। भारतीय जीवन शैली के द्वारा ही हम इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं।

    इस अवसर पर सचिव श्री राज्यपाल डा0 रंजीत कुमार सिन्हा, परिसहाय श्री राज्यपाल सुश्री रचिता जुयाल, मेजर तरूण कुमार एवं राजभवन सचिवालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    ………..0………….