Close

    13-05-2021:राज्यपाल ने महिलाओं के समूह तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएशन की प्रंशसा की है।

    प्रकाशित तिथि: मई 13, 2021

    राजभवन देहरादून 13 मई, 2021

    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने देहरादून में कोविड-19 के रोगियों तथा उनके परिवारों को निःशुल्क भोजन एवं मेडिकल किट वितरित करने वाली महिलाओं के समूह तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएशन की प्रंशसा की है। गुरूवार को राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने दूरभाष के माध्यम से इन महिलाओं का हौसला बढ़ाया। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी की इस वैश्विक आपदा में जरूरतमंद रोगियों एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु सभी सामर्थ्यवान लोगों को आगे आना चाहिये। सभी को अपनी क्षमतानुसार प्रभावितों की यथासंभव सहायता करनी चाहिये। कामकाजी महिलाएं एवं गृहणियाॅं भी प्रभावितों की सेवा एवं सहायता के कार्यों में उत्साह के साथ आगे आये। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सुझाव दिया कि प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के इच्छुक डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं। इस कार्य में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।
    उल्लेखनीय है कि 23 कामकाजी महिलाओं के समूह तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएशन द्वारा देहरादून एवं विकासनगर क्षेत्र में कोविड-19 से जूझ रहे रोगियों एवं उनके परिवारों हेतु निःशुल्क भोजन, मेडिकल किट, आॅक्सीजन एव प्लाज्मा की व्यवस्था की जा रही है। समूह द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर देहरादून के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के लिए मोबाइल नम्बर जारी किये गये है। समूह की संस्थापक सुश्री प्रिया गुलाटी है।

    …………….0………………