09-06-2021:राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा पर्वतीय जिलों के लिए भेजी जा रही सामग्री को हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया।
राजभवन देहरादून 09जून, 2021
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा पर्वतीय जिलों के लिए भेजी जा रही सामग्री को हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पौडी जनपद के लिए 05 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, रूद्रप्रयाग जनपद के लिए 05 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा 05 फर्स्ट एड् किट, चमोली जनपद के लिए 05 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा 05 फर्स्ट एड् किट, बागेश्वर जनपद के लिए 05 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 60 फेमिली किट, 05 फर्स्ट एड् किट, 60 किचन सेट, 60ऊनी कम्बल, 40 तिरपाल, 40 बाल्टी, 07 रेडक्रास टेन्ट, 20 हाइजीन किट तथा 20 रेडक्रॉस एप्रेन, जनपद पिथौरागढ़ के लिए 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 40 फेमिली किट, 10 फर्स्ट एड् किट, 40 किचन सेट, 40ऊनी कम्बल, 20 तिरपाल, 20 बाल्टी, 07 रेडक्रास टेन्ट, 20 हाइजीन किट एवं 03 पेटी साबुन तथा चम्पावत जनपद के लिए 05ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आदि रखे गये हैं।
वहीं पंजाबी सभा देहरादून के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं ने राहत और खाद्यान सामग्री को राज्यपाल के कर कमलों से विभिन्न स्थानों के लिए रवाना कराया। जिसमें तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 100 किलो आटा, 50 किलो चावल, 70 किलो दाल, 10 पी.पी.ई किट, 03 पैकेट्स सेनेटरी नैपकिन एवं 1000 मॉस्क, सेंट जोसेफ एकेडमी एलमूनी एसोसिएशन द्वारा 1000 मॉस्क, 1000 मेडिसन किट तथा ड्राइ फ्रूट््स पैकेट, रिंकू फार्मेसी रेस कोर्स के द्वारा 100 गलब्स, 100 मॉस्क एवं मेडिसन किट तथा लॉयन क्लब देहरादून द्वारा 400 ओ.आर.एस पैकेट्स की सामग्री विभिन्न जनपदों हेतु रवाना किया।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में विभिन्न संस्थाएं जिस प्रकार मदद के लिए अपना योगदान दे रही है वह प्रशंसनीय है। इस प्रकार सभी के एकजुट प्रयासों से निश्चित ही राज्य शीघ्र इस कोरोना संकट पर विजय प्राप्त करेगा।
राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा राज्य के दूरगामी क्षेत्रों तक जिस तरह से कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जीवन रक्षक उपकरण एवं अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है यह सराहनीय प्रयास है। इन उपकरण और संसाधनों में बढोतरी होने से स्वास्थय सेवायें भी बेहतर होंगी।
इस अवसर पर अपर सचिव राज्यपाल श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर, परिसहाय आर्मी मेजर मुदित सूद, रेडक्रॉस के वाइस चेरमैन डॉ0 नरेश चौधरी, महासचिव डॉ0 एम.एस.अंसारी, सचिव/राज्य प्रतिनिधि श्री सुभाष चौहान, उप सचिव श्री हरीश चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
……………0…………..