17-03-2021 : आगरा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यपाल
राजभवन देहरादून 16 मार्च, 2021
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को आगरा में श्री माथुर वैश्य सेवा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उल्लेखनीय है कि श्री माथुर वैश्य सेवा समिति आगरा द्वारा प्रत्येक वर्ष फुलैरा दौज के अवसर पर 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा की यह प्रसन्नता का विषय है कि श्री माथुर वैश्य सेवा समिति द्वारा सर्व समाज की निर्धन परिवार की बेटियों के विवाह करवाने का संकल्प लिया गया है। समिति द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कन्यादान का बड़ा महत्व है और इसे अत्याधिक पुण्य कार्य कहा गया है। पहले विवाह कार्य एक अत्यंत मांगलिक एवं धर्म से जुड़ा हुआ कार्य माना जाता था, परंतु बाद में दहेज जैसी कुरीतियों के कारण कन्या पक्ष के लिए विवाह एक बोझ जैसा होता चला गया। अब समय बदल रहा है, परंतु फिर भी सैकड़ों वर्षो पुरानी कुरीतियों को जाने में थोड़ा समय लग रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम जात पात के बंधन को तोड़ने के साथ-साथ दहेज प्रथा को भी समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि दहेज जैसी सामाजिक बुराई को भी हतोत्साहित करें। इसकी शुरूआत अपने घरों से ही करें। न दहेज लें, न दहेज दें। बेटों को घर से ही महिलाओं का सम्मान करने की शिक्षा मिलनी चाहिये। इसके साथ ही महिलाओं को नशे के खिलाफ अभियान में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिये। घर में बच्चों को नशे से दूर रखने का प्रयास करें। उन पर निरन्तर निगरानी रखें।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने लोगों से अपील की क्कि बच्चों विशेषकर बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्हें अच्छे संस्कार दें। उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु निरन्तर प्रोत्साहित करें। बालिकाओं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। बेटों और बेटियों के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री अवनीश गुप्ता एवं अध्यक्ष श्री मुकेश खरे व समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
——-