21-01-2025 : राजभवन में मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा का स्थापना दिवस मनाया गया।
मंगलवार को राजभवन में मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड में रह रहे इन राज्यों के लोगों ने अपने-अपने राज्यों से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए इन राज्यों के नागरिकों को प्रदेश की ओर से स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पूर्वाेत्तर राज्यों की रमणीय प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इन राज्यों में लंबे समय तक सेवा करने का अवसर मिला है और उनके साथ गहरा जुड़ाव है। उन्होंने सेवा के दौरान के अपने अनुभव और संस्मरण भी साझा किए।
देखें(55 KB)