11-03-2025 : मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले के बच्चों ने ‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ के अंतर्गत राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की।
मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले के बच्चों ने ‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ के अंतर्गत राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मुलाकात की। यह यात्रा असम राइफल्स ‘‘ऑपरेशन सद्भावना’’ के तहत आयोजित की गई, जिसमें टेंग्नौपाल के 4 शिक्षकों के साथ 28 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। पहली बार अपने क्षेत्र से बाहर निकले ये बच्चे इस यात्रा के दौरान भारतीय सैन्य अकादमी, वन अनुसंधान संस्थान आदि का भ्रमण करेंगे, जिससे उन्हें उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को समझने का अवसर मिलेगा।
देखें(58 KB)