Close

    04-09-2024 : राज्यपाल ने “पथ प्रदर्शक” कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स और विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की।

    • प्रारंभ तिथि : 04/09/2024
    • समाप्ति तिथि : 04/09/2024
    • स्थान : Raj Bhawan Uttarakhand

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन में “पथ प्रदर्शक” कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स और विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की। इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी।

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की विशेष पहल पर वर्ष 2022 में शुरू किए गए “पथ प्रदर्शक” कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को अपने विवेकाधीन कोष से छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। इसके अंतर्गत आज 09 मेधावी छात्र-छात्राओं को 5 लाख 75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा प्रदेश भर के 19 सामाजिक संस्थाओं एवं संस्थानों को सामाजिक कार्यों एवं शैक्षणिक उन्नयन हेतु 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

    देखें(61 KB)

    तस्वीरें

    सभी देखें