Close

    28-05-2021:राज्यपाल ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजभवन में “स्पर्श” सैनेटरी नैपकिन वितरण योजना का शुभारम्भ किया।

    प्रकाशित तिथि: मई 28, 2021

    राजभवन देहरादून 28 मई, 2021

    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजभवन में ‘‘स्पर्श’’ सैनेटरी नैपकिन वितरण योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े थे। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद में सेनेटरी वितरण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु एक महिला नोडल अधिकारी नियुक्त की जाय।* राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि राजभवन की ओर से पांच हजार सैनेटरी नैपकिन राज्य के सभी जनपदों में वितरण हेतु शीघ्र उपलब्ध करवाये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य में किशोरी बालिकाओं हेतु सेनेटरी नैपकिन व्यवस्था योजना संचालित की जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन वितरण द्वारा राज्य की किशोरियो एवं महिलाओं में माहवारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने उद्देश्य से यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटरी नैपकिन की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। राज्य के समस्त जनपदों में ‘स्पर्श’ सेनेटरी नैपकिन पैड का मूल्य 6 रूपये प्रति सेनेटरी नैपकिन है। प्रत्येक सेनेटरी नैपकिन से प्राप्त 6 रूपये की धनराशि में से 1 रूपया प्रति सेनेटरी नैपकिन आंगनबाड़ी कर्मियों को पारितोषिक के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्रदान किया जायेगा। शेष धनराशि 5 रूपये विभाग में योजनान्तर्गत खोले गये सेनेटरी नैपकिन कोष खाते में वापस जमा किये जायेंगे। विभाग द्वारा वर्ष 2021 हेतु कुल 18 लाख सेनेटरी नैपकिन पैड क्रय कर समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
    इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि विभिन्न सामाजिक रूढ़ियों के कारण कुछ समय पूर्व तक माहवारी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बात तक करना उचित नही माना जाता था। जिसके कारण महिलाओं में माहवारी से जुड़ी विभिन्न भ्रान्तियाँ थी। वे माहवारी स्वच्छता के अभाव में विभिन्न रोगों का शिकार हो जाती थी। मासिक धर्म महिलाओं के शरीर से जुड़ी प्रक्रिया है, जो कि महिलाओं के जीवन में मातृत्व का सुख प्रदान करने का एक माध्यम है।
    राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि चर्चा की जानी चाहिये कि कैसे किशोरियों तथा महिलाओं को पर्याप्त स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाय तथा स्वच्छता उत्पादों तक महिलाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। यह दुखःद है कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच न होने के कारण बहुत सी लड़कियों को हर महीने कुछ दिनों स्कूल नही भेजा जाता जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित होती है। इससे उनकी समग्र सामाजिक स्थिति कमजोर होती है।
    राज्यपाल ने कहा कि हमें यह भी ध्यान देना होगा की निर्धन वर्ग की महिलाएं धनाभाव के कारण माहवारी के दौरान स्वच्छता के नियमों से समझौता न करें। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन सस्ते दामों पर उपलब्ध होने चाहिये। महिलाओं को माहवारी स्वच्छता हेतु जागरूक किया जाना चाहिये।
    राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के समाधान पर चर्चा की जानी चाहिये। इन चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जा रहे सकारात्मक और अभिनव समाधानों का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिये। सभी महिलाओं और लड़कियों के मासिक धर्म सम्बन्धी स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं, सरकारी एजेंसियों, व्यक्तियों, निजी क्षेत्र और मीडिया की आवाज और कार्यों को एक साथ लाना होगा।
    उत्तराखण्ड महिला एवं बाल विकास विभाग की सराहना करती करते हुये राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि ‘स्पर्श’ सेनेटरी नैपकीन वितरण योजना एक सराहनीय पहल है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों/दूरस्थ क्षेत्रों में सेनेटरी नैपकिन की पंहुच सुनिश्चित होगी। महिलाओ/किशोरियों/बालिकाओं में सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के संबंध में उनमें निहित झिझक को दूर करना आवश्यक है।
    महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य लड़कियों एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा के लिए जागरूक करना है। ताकि वे अपने आस-पास की नकारात्मक सामाजिक मानदण्डों को बदलते हुये आगे बढ़ें।
    इस अवसर पर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग श्री सेमवाल, विधि परामर्शी श्रीमती कहकशां खान, अपर सचिव राजभवन श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर उपस्थित थे।
    …………..0…………..