21-04-2021:राज्यपाल ने रामनवमी की शुभकामनाएँ दी
राजभवन देहरादून 21 अप्रैल, 2021
        राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को राजभवन में राम नवमी के अवसर पर कन्या पूजन किया तथा  प्रदेशवासियों के खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।  राज्यपाल ने  कहा कि यह पर्व हम सभी को दृढ़ता के साथ सच्चाई के मार्ग पर चलने एवं अपने जीवन से बुराइयों का समूल नाश करने की प्रेरणा देता है।
………….0………….
 
        