Close

    19-11-2022:राज्यपाल के समक्ष विश्वविद्यालय द्वारा डेवलप किए गए ईआरपी सॉफ्टवेयर सिस्टम को प्रस्तुत करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी।

    प्रकाशित तिथि: नवम्बर 19, 2022

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के समक्ष शनिवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने विश्वविद्यालय द्वारा डेवलप किए गए ईआरपी सॉफ्टवेयर सिस्टम के विभिन्न मॉड्यूल को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के ईआरपी सेल के प्रभारी श्री के०के० पांडेय द्वारा नवीन, स्थाई, अस्थाई संबद्धता एवं संबद्धता विस्तारण हेतु डेवलप किए गए एफिलिएशन मॉड्यूल की लाइव प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर राज्यपाल ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य विश्वविद्यालयों में भी पेपरलेस सिस्टम को अपनाने पर जोर दिया।

    इस दौरान राजभवन से संबंधित गतिविधियों के डिजिटाइजेशन एवं ईआरपी सॉफ्टवेयर सिस्टम पर चर्चा भी की गई। राज्यपाल ने कहा कि सेवाओं का डिजिटलीकरण आर्थिक विकास को गति देता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इस मॉड्यूल को एक कारगर मॉडल बनाते हुए हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों को डिजिटलीकरण को व्यावहारिक रूप से बढ़ावा देना चाहिए। आज दुनियाभर में डिजिटल तकनीक एक ‘सामान्य उद्देश्य’ के रूप में उभर रही है, यानी एक ऐसी तकनीक जो लगातार रूपांतरित होती है, तेजी से बढ़ती है, और हर क्षेत्र में उत्पादकता लाभ को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अगले दशक के लिए एक अलग सोच और योजना की जरूरत है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों को तकनीकी क्रांति के बारे में समझना और उसे स्वीकार करना चाहिए। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक डॉ तृप्ति श्रीवास्तव, ओसएडी बी0पी0 नौटियाल, अनुभाग अधिकारी सचिन चमोली उपस्थित रहे।

    ……….0…………