18-10-2022:राजभवन में राज्यपाल से नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की।
राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल और नेपाल के राजदूत के मध्य विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
राज्यपाल ने कहा कि भारत और नेपाल के पूर्व से ही बेहद मजबूत रणनीतिक और सांस्कृतिक संबन्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल के लोगों द्वारा उत्तराखण्ड की आर्थिक एवं अन्य गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण आधारित टूरिज्म को भी बढ़ावा देने के लिए नेपाल एवं उत्तराखण्ड को आपसी सहयोग के साथ कार्य करने की जरुरत है। इस अवसर पर अपर सचिव श्री राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया भी उपस्थित रही।
………..0…………