Close

    15-12-2025 : राज्यपाल ने विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा प्रदर्शित अद्वितीय शौर्य, अदम्य साहस एवं अटूट देशभक्ति को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया है।

    प्रकाशित तिथि : दिसम्बर 15, 2025

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा प्रदर्शित अद्वितीय शौर्य, अदम्य साहस एवं अटूट देशभक्ति को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया है। विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि विजय दिवस भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम, बलिदान और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। यह दिन न केवल 1971 के युद्ध में प्राप्त ऐतिहासिक विजय का स्मरण कराता है, बल्कि उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान से राष्ट्र को गौरवान्वित किया।

    राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का प्रत्येक जवान राष्ट्र का गौरव है। उनकी निष्ठा, शौर्य और त्याग देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमारी सेना न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि प्रत्येक नागरिक में सुरक्षा, विश्वास और आत्मबल का भाव भी सुदृढ़ करती है।

    राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के वीर सैनिकों के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि वीरभूमि उत्तराखण्ड ने सदैव राष्ट्र को साहसी, कर्तव्यनिष्ठ और पराक्रमी सैनिक प्रदान किए हैं। 1971 के युद्ध सहित देश की प्रत्येक सैन्य उपलब्धि में उत्तराखण्ड के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान रहा है। यहाँ की वीर सैन्य परंपरा और देशभक्ति की भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड को अपने उन वीर जवानों और शहीदों पर गर्व है, जिन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर किए।
    ………0……….