15-07-2021:राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी है।
राजभवन देहरादून, दिनांक 15 जुलाई, 2021
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी है।
अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा है कि हरेला पर्व हमारी परम्पराओं, संस्कृति से जुड़ा पर्यावरण संरक्षण का महोत्सव है। देवभूमि उत्तराखण्ड में प्रकृति प्रेम तथा पर्यावरण संरक्षण की प्राचीन परम्परा रही है। हमें अपनी पर्यावरण हितैषी परम्पराओं को आगे बढ़ाना चाहिये। हरियाली जीवन और खुशियों का प्रतीक है। हरेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है। पर्यावरण को बचाने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा।
उत्तराखण्ड ‘चिपको आन्दोलन’ की भूमि है और यहां से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रभावी संदेश जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि हरेला पर्व के अवसर पर अपने घरों, मोहल्लों, सामुदायिक पार्कों में वृक्षारोपण अवश्य करें तथा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल भी करें।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने यह भी अपील की कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के समय कोविड-19 से बचाव के लिए सभी उपाय भी अपनायें।
………0……..
प्रभारी सूचना अधिकारी दीपा गौड़