Close

    15-02-2023 : राज्यपाल ने राजभवन परिसर स्थित ट्यूलिप गार्डन का निरीक्षण किया ।

    प्रकाशित तिथि: फ़रवरी 15, 2023

    राजभवन देहरादून 15 फरवरी, 2023

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन परिसर स्थित ट्यूलिप गार्डन का निरीक्षण कर विभिन्न प्रजातियों की आकर्षक पुष्पावस्था की प्रशंसा की एवं पुष्प वाटिकाओं की जानकारी ली। राजभवन में विभिन्न प्रजातियों के यह बेहद आकर्षक ट्यूलिप पुष्प राजभवन में आयोजित होने वाले वसंतोत्सव तक पुष्पावस्था में रहेंगे।

    राजभवन परिसर में ट्यूलिप बल्ब का रोपण दिसम्बर माह में किया गया था। इस वर्ष राजभवन में ट्यूलिप की 13 प्रजातियों के 7000 बल्ब्स रोपित किए गए हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने वसंतोत्सव की तैयारियों के मध्यनजर राजभवन परिसर की पुष्प वाटिकाओं का भी निरीक्षण किया। राज्यपाल के निर्देशानुसार राजभवन में श्री बदरीनाथ धाम पुष्प वाटिका, श्री केदारनाथ धाम पुष्प वाटिका, श्री गंगोत्री धाम पुष्प वाटिका, श्री यमुनोत्री धाम पुष्प वाटिका, श्री हेमकुंड साहिब पुष्प वाटिका, श्री नानकमत्ता साहिब पुष्प वाटिका तथा सैनिक धाम पुष्प वाटिका विकसित की गयी है।