14-07-2021:राज्यपाल से उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा0 कल्पना सैनी ने शिष्टाचार भेंट की।
राजभवन देहरादून, दिनांक 14 जुलाई, 2021
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से बुधवार को राजभवन में उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा0 कल्पना सैनी ने शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा0 कल्पना सैनी ने राज्यपाल श्रीमती मौर्य को आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन (1अपै्रल, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक) भेंट किया।
इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि राज्य में सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों की पहचान करने, उनके पिछडे़पन की स्थितियों को समझने तथा उनकी शिकायतों का निवारण करने में उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की प्रभावी भूमिका है। राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक तथा शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के कल्याण तथा विकास हेतु निरंतर समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है कि आयोग द्वारा प्रकाशित वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से अन्य पिछड़े वर्ग के आर्थिक तथा सामाजिक सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक तथा उपयोगी जानकारी उपलब्ध होगी।
………0……..