Close

    13-11-2025 : राज्यपाल ने प्रदेशवासियों, विशेष रूप से बच्चों को ‘‘बाल दिवस’’ की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

    प्रकाशित तिथि: नवम्बर 13, 2025

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों, विशेष रूप से बच्चों को ‘‘बाल दिवस’’ की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही एक मजबूत और समृद्ध समाज की नींव है।

    राज्यपाल ने बच्चों से आह्वान किया कि वे बदलते समय की मांग को समझें और एआई, टेक्नोलॉजी तथा नवाचार को अपनाएँ। उन्होंने कहा कि नई तकनीक का सही उपयोग बच्चों के भविष्य को और उज्ज्वल बनाएगा तथा देश को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य तक पहुँचाने में योगदान देगा।

    उन्होंने आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड और देश के सभी बच्चे शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित और खुशहाल जीवन जिएँ तथा अपने सपनों को साकार करें।