Close

    13-07-2021:राज्यपाल ने शासन के अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की।

    प्रकाशित तिथि: जुलाई 13, 2021

    राजभवन देहरादून 13 जुलाई, 2021

    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शासन के अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ मंगलवार को राजभवन में बैठक की। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सभी विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर जानकारी ली। बैठक में पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ द्वारा प्रयोगिक़ एवं इण्डस्ट्री तथा प्रयोगशाला से सम्बन्धित विषय पर प्रेजेंटेशन दी गयी।
    बैठक में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने विश्वविद्यालय को अपनी आय बढ़ाने के लिए समेकित योजना की जानकारी मांगी। किस प्रकार वि.वि अपनी आय बढ़ाने पर कार्य कर रहे हैं, जिस पर विश्वविद्यालयों ने बताया कि उनकी ओर से सर्टिफिकेट कोर्स, ट्रेनिंग मॉड्यूल व अन्य प्रक्रियाओं से कुछ आय बढायी गयी है, जिसमें एक्सटेंशन प्रोग्राम की भी जरूरत राज्यपाल ने बतायी।
    राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बैठक में मौजूद शासन स्तरीय अधिकारियों को शासन स्तर पर विश्वविद्यालयों के प्रस्तावों, फाइलों पर अनावश्यक विलम्ब न करने, स्वीकृतियों हेतु समय पर निर्णय करने के निर्देश सचिव स्तरीय अधिकारियों को दिये। साथ ही शासन में पेंडिंग प्रस्तावों की सूची राजभवन को भेजने के निर्देश कुलपतियों को दिये।
    उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में वर्ष 2010 की नियुक्ति प्रक्रिया की जाँच व कार्मिकों को सप्तम वेतन आयोग का लाभ दिये जाने के प्रकरण पर क्या निस्तारण हुआ, इसकी भी जानकारी कुलपति से ली। कुलपति ने बताया कि मामला अब जिला न्यायालय में विचारधीन है, जबकि 2016 की नियुक्ति प्रक्रिया की जांच रिपोर्ट अब शासन में पहुंच गयी है।
    राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं वित्त नियंत्रक जैसे अधिकारियों के ना होने के कारण वि.वि के प्रशासकीय कार्यों के संचालन में आ रही कठिनाई के संबंध में कार्मिक विभाग से शीघ्र वार्ता कर इन पदों पर नियुक्ति के लिए कैडर निर्धारित करने की बात कही जहाँ से नियमित कुलसचिव, नियंत्रक की नियमित नियुक्ति निर्धारित अवधि के लिए की जा सके।
    उत्तराखण्ड आयुर्वेद वि.वि द्वारा फेस मास्क को आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग कर और अधिक प्रभावी बनाए जाने के सम्बंध में कुलपति श्री जोशी ने अवगत कराया कि औषधीय मास्क और मास्क के साथ प्रयोग के लिए औषधि तैयार कर ली गयी है।
    कुमाऊँ वि.वि द्वारा भीमताल स्थित सिडकुल की भूमि एवं पुराने भवन को लीज पर लिये जाने एवं रूद्रपुर में वि.वि के एक सहयोगी कॉलेज को लीज पर लेने हेतु विवि द्वारा शासन को प्रस्ताव भेज दिये जाने की जानकारी दी गयी, जिस पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निर्णय लेने को कहा।
    राज्य में पलायन की समस्या पर श्रीमती मौर्य ने विशेषकर कृषि उद्यान तथा पंतनगर विवि को अपने शोधार्थी छात्रों के माध्यम से पर्वतीय गांवो में भेज कर किसानों को उन्नत फसल तथा ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु वहां की भौगोलिक स्थिति, मिट्टी और भूमि की उवर्रता सम्बंधी जानकारी देकर उनके आर्थिक उन्न्यन की दिशा में कार्य करने को कहा।
    उन्होंनें सभी कुलपतियों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुपालन में वि.वि की ओर से किये गये प्रयासों एवं तत्सबंधी वस्तुस्थिति पर उनकी योजना एवं तैयारियों के सम्बंध में चर्चा की।
    बैठक में, प्रभारी सचिव वित्त श्री वी षणमुगम, सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ पंकज पाण्डे, सचिव आयुष श्री चंद्रेश कुमार, अपर सचिव श्री जितेन्द्र सोनकर, विधि परामर्शी श्रीमती कहकशा खान, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय तथा यू0टी0यू0 डॉ0 पी.पी.ध्यानी, कुलपति एच.एन.बी मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो.हेमचन्द, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय डॉ.तेज प्रताप, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय डॉ0 डी.पी.त्रिपाठी, कुलपति भरसार विश्वविद्यालय डॉ.ए.के.कर्नाटक, कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो.ओ.पी.एस नेगी, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो.सुरेखा डंगवाल, कुलपति आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो. सुनील जोशी, कुलपति कुमाऊँ वि.वि प्रो. एन.के.जोशी, कुलपति सोबन सिंह जीना वि.वि प्रो.नरेन्द्र सिंह भण्डारी सहित शासन एवं राजभवन के अधिकारी उपस्थित थे।

    —-0—-