12-02-2022:राज्यपाल से नेशनल फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव तथा फेडरेशन के अन्य सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की।
देहरादून, दिनांक 12 फरवरी, 2022
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से शनिवार को राजभवन में नेशनल फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव श्री संतोष चतुर्वेदी तथा फेडरेशन के अन्य सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि मीडिया की समाज में अत्यंत रचनात्मक भूमिका है। पत्रकार तथा मीडिया आम जनमानस तथा सरकारों के मध्य संवाद कायम करने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है। मीडिया जनहित से संबंधित मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सरकारों की जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में भी मीडिया उल्लेखनीय योगदान देता है।
समाज में फैली विभिन्न विषमताओं को दूर करने तथा जनता को जागरूक करने में पत्रकार समुदाय प्रभावी योगदान दे सकता है। मीडिया में पत्रकार तथा संवाददाताओं के साथ ही फोटोग्राफर्स तथा कैमरामैन की भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। फोटोग्राफर वास्तव में फोटोजर्नलिस्ट है। कई अवसरों पर मात्र एक प्रभावी फोटो पूरा समाचार या मुद्दा बता देती है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) नेशनल फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
…………0………….