Close

    11-06-2021: राज्यपाल ने उत्तरकाशी के लिए भेजी जा रही सामग्री को हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया।

    प्रकाशित तिथि: जून 11, 2021

    राजभवन देहरादून 11 जून, 2021

    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को वैली कल्चर संस्था के द्वारा इण्डिया सहयोग थीम पर नौगांव, उत्तरकाशी के लिए भेजी जा रही सामग्री को हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने उत्तरकाशी जनपद के लिए 20 सेमी फाउलर बेड एवं मैट्रेस, 20बेड लॉकर्स, 20 आई.वी.स्टेण्ड, 10 कर्टेन स्टेण्ड, 5 बायो मेडिकल वेस्ट डस्टबिन, 20 जनरल वेस्ट बिन, 2 क्रैशकार्ट, 01 परीक्षण टेबल, 20 परीक्षण स्टूल, 02 व्हीलचेयर, 02 स्ट्रेचर ऑन ट्रॉली, 20 ऑक्सीजन सिलेण्डर ट्रॉली, 01 इंस्ट्मेंट ट्राली, 01 लिनेन चेंज ट्रॉली, 01 कम्प्यूटर टेबल, ई.सी.जी ट्रॉली तथा 01 बीस के.वी.ए जनरेटर आदि सामग्री रखे गये हैं।
    राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने संस्था के इस योगदान की प्रशंसा की। राज्यपाल ने कहा कि सभी सामग्री/उपकरण स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों के उपचार में मददगार होगी।
    इस अवसर पर परिसहाय आर्मी मेजर मुदित एवं संस्था की ओर से श्रीमती शिखा प्रकाश, रॉबिन नागर उपस्थित थे।
    ……………0…………..