Close

    09-09-2021:राजभवन परिसर में बनाए गये इको ब्रिक्स चबूतरे का लोकार्पण करती हुईं राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य।

    प्रकाशित तिथि: सितम्बर 9, 2021

    राजभवन देहरादून 09 सितम्बर, 2021

    उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने ‘इको ग्रुप’ देहरादून द्वारा राजभवन परिसर में ‘Weeping Cypress’ वृक्ष के चारों ओर इको ब्रिक्स से बने एक चबूतरे का लोकार्पण गुरूवार को ’हिमालय दिवस’ के शुभ अवसर पर किया।
    इस चबूतरे के निर्माण में 74.100 किलो ग्राम घर से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे से भरी ठोस 276 ईकोब्रिक्स का प्रयोग किया गया। राज्यपाल ने कहा कि प्लास्टिक कचरे के कारण अमूल्य पर्यावरण, नदियों, नालों, उपजाऊ जमीन, वायुमंडल, वन्य प्राणियों और जानवरों को विभिन्न प्रकार से गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। हम सबको प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करना है।
    राज्यपाल द्वारा इको ग्रुप के इस प्रयास की भरपूर सराहना की गई और भविष्य की सतत योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजभवन प्रांगण को ’ज़ीरो वेस्ट क्षेत्र’ बनाने की दिशा में ऐसे अन्य निर्माणों को भी महत्वपूर्ण बताया।
    इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित इको गु्रप के प्रेसिडेंट, सचिव व समस्त सदस्य उपस्थित थे।

    —0—