Close

    07-05-2022:राज्यपाल से वंदे मातरम ट्रेनिंग एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश प्रसाद सेमवाल व रविंद्र जुगरान ने मुलाकात की।

    प्रकाशित तिथि: मई 7, 2022

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को वंदे मातरम ट्रेनिंग एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश प्रसाद सेमवाल व रविंद्र जुगरान ने राजभवन में मुलाकात की। श्री सेमवाल पूर्व सैनिक हैं तथा उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले के स्थानीय युवाओं को स्वयं के खर्चे पर सेना में भर्ती का प्रशिक्षण व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं। उनके फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित 55 युवाआें का चयन सेना में हुआ है। उन्होंने 35 ग्रामों को नशा मुक्त किया है। साथ ही उनके द्वारा कई बालिकाओं को सेना में भर्ती हेतु निःशुल्क कोचिंग व शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
    राज्यपाल ने श्री सेमवाल द्वारा निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि श्री सेमवाल द्वारा नशा मुक्ति अभियान, युवाओं को सेना भर्ती व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड के युवा बेहद सशक्त हैं, उन्हें केवल दिशा दिखाने जरूरत है। उन्होंने कहा की इस अभियान से पूर्व सैनिकों, रेडक्रॉस व स्थानीय प्रशासन को भी जोड़ा जाए।
    ………….0…………..