Close

    05-08-2022:राज्यपाल से श्रीमती भावना गोस्वामी ने मुलाकात की।

    प्रकाशित तिथि: अगस्त 5, 2022

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से लालकुआं निवासी श्रीमती भावना गोस्वामी पत्नी शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी ने मुलाकात की। शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी वर्ष 2015 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये थे। उन्हें मरणोपरान्त अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है।
    वीर नारी श्रीमती भावना अपनी समस्याओं को लेकर राजभवन पहुंची थी। यद्यपि श्रीमती भावना ने मुलाकात हेतु अपॉइंटमेंट नहीं लिया था परन्तु राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सूचना प्राप्त होते ही उनसे मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने कहा कि शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया जिसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहीद को शांतिकाल में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित किया गया।
    उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने समय-समय पर कहा है कि सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए राजभवन के दरवाजे सदैव खुले हैं।
    ……….0……….