Close

    04-11-2025:राज्यपाल ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

    प्रकाशित तिथि: नवम्बर 5, 2025

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

    अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पावन प्रकाश पर्व हमें गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का स्मरण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। गुरु नानक देव जी ने ‘इक ओंकार सत नाम’ के मंत्र के माध्यम से समस्त मानवता के लिए एकता, भाईचारे और सेवा का संदेश दिया।

    राज्यपाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी समाज में समरसता, शांति और एकता बनाए रखने का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उनके आदर्शों का अनुसरण करने से हमें जीवन के मूल तत्वों को समझने और आत्मिक शांति प्राप्त करने में सहायता मिलती है। गुरु नानक देव जी का संदेश केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि मानवता के कल्याण और वैश्विक भाईचारे की स्थापना का भी आधार है।

    राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस पवित्र पर्व पर हम सभी गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लें, जिससे समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता का वातावरण सुदृढ़ हो।
    ………0……….