Close

    03.02.2021 : राज्यपाल से गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली राजपथ पर परेड में प्रतिभाग करके आये उत्तराखण्ड एनसीसी दल ने भेंट की

    प्रकाशित तिथि: मार्च 4, 2021

    राजभवन देहरादून 03 फरवरी 2021
    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से बुधवार को राजभवन में गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली राजपथ पर परेड में प्रतिभाग करके आये उत्तराखण्ड एनसीसी दल ने भेंट की। एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्द्धन करते हुये राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि सम्पूर्ण उत्तराखण्डवासियों को इस उपलब्धि पर गर्व है। विश्वास है कि इससे राज्य के सभी युवाओं विशेषकर बालिकाओं को एनसीसी से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
    राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्तित्व युवाओं के लिये आदर्श है। इनकी सेवाओं से देश के विकास को एक नई ऊर्जा मिलेगी। एक मजबूत, सम्पन्न, समृद्ध एव प्रगतिशील भारत का निर्माण युवाओं की नई सोच एवं ऊर्जा के बिना सम्भव नही है। एनसीसी जैसी गौरवशाली संस्था से जुड़ना सम्मान का विषय है। राष्ट्रसेवा एनसीसी कैडेट् की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। देश के निर्माण एवं कल्याण से जुड़े विभिन्न अभियानों में एनसीसी की महत्वपूर्ण भागीदारी है। पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत, आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में एनसीसी समय-समय पर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता है। कोरोना संक्रमण काल में भी एनसीसी ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी में रहने के दौरान अनुशासन, त्याग, परिश्रम, साहस तथा धैर्य के जो गुण छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का अनिवार्य हिस्सा बन गये है, वे जीवनभर उनका मार्गदर्शन देते रहेंगे।
    राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बेस्ट कैडेट पुरस्कार प्राप्त करने वाली कैडेट हिमानी सिंह तथा डीजी प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली एनसीसी अधिकारी एकता वर्मा तथा कैडेट मयंक रावत तथा अन्य कैडेट्स को सम्मानित किया।
    इस अवसर पर अपर महानिदेशक एनसीसी निदेशालय मेजर जनरल के0 जे0 बाबू, उप महानिदेशक ब्रि0 एस0 एस0 डडवाल, गु्रप कमाण्डर ब्रि0 एन0 एस0 ठाकुर, निदेशक कर्नल रमन कुमार अरोरा, सयुंक्त निदेशक कर्नल नवीन थापा, अपर सचिव श्री राज्यपाल श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

    …………0…………