03-01-2022: स्पेस टेक्नोलॉजी का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति के द्वार तक पहुंचे- राज्यपाल
राजभवन देहरादून 03 जनवरी, 2022
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से सोमवार को राजभवन में उत्तराखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के निदेशक श्री एम.पी.एस बिष्ट ने मुलाकात की।
यूसेक (यूएसएसी) के निदेशक श्री एम.पी.एस बिष्ट ने राज्यपाल को यूसेक द्वारा स्पेस टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रदेश वासियों की जीवन गुणवत्ता सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। श्री बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर निरंतर ऐसे टेक्नोलॉजी, उपकरण तथा पद्धतियां विकसित करने हेतु प्रयासरत है जिनके माध्यम से राज्य को बेहतर सेवाएं मिल सके। यूसेक को निर्देश देते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि उत्तराखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, स्पेस टेक्नोलॉजी का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति के द्वार तक पहुंचाने हेतु प्रयास करें। राज्यपाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी के प्रसार के दौरान ध्यान रखना होगा कि हमारे समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र का नाजुक ताना-बाना नष्ट ना हो। यह भी प्रयास करना होगा कि भूमि, जल, वन, खनिज तथा वन्य जीव जैसे अमूल्य प्राकृतिक संसाधन भावी पीढ़ियों के लाभ के लिए संरक्षित, सुरक्षित तथा उन्नत किए जाएं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि पर्यावरण तथा क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों से लड़ने में भी यूसेक का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। यूसेक को जलवायु परिवर्तन के परिणामों को नियंत्रित करने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु स्पेस टेक्नोलॉजी के शोध पर विशेष फोकस करना चाहिए।
………..0………….