02-11-2025:राज्यपाल ने राष्ट्रपति को “माउंटेन्स ऑफ लेबर; करन्ट्स ऑफ चेंज-वुमैंस लाइवलीहुड एंड इकोनॉमिक ट्रांजिशंस इन द हिमालयन रीजन एंड उत्तराखण्ड’’ पुस्तक भेंट की।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को राष्ट्रपति निकेतन, देहरादून में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को “माउंटेन्स ऑफ लेबर; करन्ट्स ऑफ चेंज-वुमैंस लाइवलीहुड एंड इकोनॉमिक ट्रांजिशंस इन द हिमालयन रीजन एंड उत्तराखण्ड’’ पुस्तक भेंट की।
राज्यपाल की पहल पर “वन यूनिवर्सिटी, वन रिसर्च” कार्यक्रम के अंतर्गत तैयार की गई इस पुस्तक में उत्तराखण्ड और हिमालयी क्षेत्र की महिलाओं की आजीविका, उनके जीवन में आए आर्थिक बदलाव और सशक्तीकरण से जुड़ी जानकारियाँ शामिल हैं।
इस पुस्तक को दून विश्वविद्यालय द्वारा एक वर्ष के शोध के अंतर्गत तैयार किया गया है। पुस्तक दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. राजेन्द्र पी. ममगाईं एवं सुश्री श्रुति ढौंडियाल द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल भी मौजूद रहीं।
………0……….