Close

    01-01-2023:राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राजभवन आए आरआईएमसी के कैडेटों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

    प्रकाशित तिथि: जनवरी 2, 2023

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी नववर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।

    इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राजभवन आए आरआईएमसी के कैडेटों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कैडेट्स से मुलाकात करते हुए कहा कि आरआईएमसी अपने उच्च प्रशिक्षण मानकों के लिए प्रसिद्ध है। उत्तराखण्ड में इस तरह के संस्थान का होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होेंने कैटेड्स से कहा कि आप अपने नये इरादों से इस संस्थान के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने का कार्य करें। राज्यपाल ने कहा कि आप सभी देश सेवा का संकल्प लेते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को कड़ी मेहनत और परिश्रम के बल पर प्राप्त करने का निरंतर प्रयास करते रहें।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी कैडेट्स को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में भी कार्य करें उसे पूरे मनोयोग और अनुशासन से किया जाए। जीवन में प्रत्येक क्षण का सही उपयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीवन में आत्मानुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतकाल के इस सोपान में भारत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में आप सभी कैडेट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि हर समय सीखते रहना आवश्यक है। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, कमांडेंट आरआईएमसी विक्रम कादियान सहित आर.आई.एम.सी के अन्य अधिकारी एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।

    ………….0………..