Close

    निजी विश्वविद्यालय

    उत्तराखण्ड निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023

    उत्तराखण्ड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2024

    उत्तराखण्ड के राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष (विजिटर) होंगे।
    कुलाध्यक्ष जब उपस्थित हों, तो विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
    मानद उपाधि प्रदान करने का प्रत्येक प्रस्ताव कुलाध्यक्ष के अनुमोदन के अधीन होगा।
    कुलाध्यक्ष की निम्नलिखित शक्तियाँ होंगी, अर्थात :-
    विश्वविद्यालय के मामलों से सम्बन्धित किसी भी दस्तावेज या सूचनाऐं मांग सकेंगे।
    कुलाध्यक्ष को प्राप्त सूचना के आधार पर यदि उनका यह समाधान हो जाता है कि कोई आदेश, कार्यवृत्त या निर्णय चाहे विश्वविद्यालय व किसी भी प्राधिकारी द्वारा लिया गया हो, अधिनियम, नियम, विनियम, अध्यादेश के अनुरूप नहीं है तो वह ऐसे निर्देश जारी कर सकते हैं, जिन्हें वह विश्वविद्यालय के हित में उचित समझे, और इस प्रकार जारी किये गये निर्देशों का सभी सम्बन्धित,पदाधिकारियों द्वारा अनुपालन किया जायेगा।

    निजी विश्वविद्यालय
    क्र०सं० विश्वविद्यालय का नाम एवं मुख्य परिसर अधिनियम का नाम प्रायोजक निकाय
    1 देव संस्कृति विश्वविद्यालय
    गायत्रीकुन्ज-शान्तिकुन्ज, हरिद्वार-249411
    देव संस्कृति विश्वविद्यालय अधिनियम, 2002 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 04 सन् 2002)। श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, हरिद्वार
    2 पैट्रोलियम एवं उर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय
    पो०ओ०-विधोली, वाया-प्रेमनगर,
    देहरादून-248007
    पैट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय अधिनियम, 2003 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 15 सन् 2003) 1 हाईड्रोकार्बन्स एजुकेशन एण्ड रिसर्च सोसाइटी, 210, द्वितीय तल, ओखला इंडस्ट्रीयल स्टेट, फेज 3, ओखला, नई दिल्ली, 110020
    2 इक्फाई विश्वविद्यालय
    राजावाला रोड़, सेन्ट्रल होप टाऊन, सेलाकुई, देहरादून-248011
    इक्फाई विश्वविद्यालय अधिनियम, 2003 (उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 16 सन् 2003)। द इक्फाई सोसाइटी, हैदराबाद, तेलंगाना
    4 हिमगिरी जी विश्वविद्यालय
    पो०ओ० शेरपुर, चकराता रोड, देहरादून।
    हिमगिरी नभ विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी इन द स्काई) अधिनियम, 2003 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 17 सन् 2003)1 तालीम रिसर्च फाउंडेशन, अहमदाबाद, गुजरात
    5 पतंजलि विश्वविद्यालय
    पतंजली योगपीठ, रुड़की-हरिद्वार रोड़, हरिद्वार।
    पंतजलि विश्वविद्यालय अधिनियम, 2006 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 04 सन् 2006)। द पतंजलि योगपीठ (ट्रस्ट), नई दिल्ली
    6 ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय
    बेल रोड क्लेमेंनटाऊन, देहरादून
    उत्तराखण्ड ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2011 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 12 सन् 2011)1 ग्राफिक एरा एजूकेशन सोसाईटी, 566/6, बैल रोड़, क्लेमेण्ट टाउन, देहरादून-248002
    7 आई एम एस यूनिसन विश्वविद्यालय
    मसूरी डाइवर्जन रोड, मक्का वाला, देहरादून-248009
    आई एम एस यूनिसन विश्वविद्यालय अधिनियम, 2012 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 13 सन् 2013)। यूनिसन एजुकेशन फाउंडेशन, तृतीय तल, प्रशासनिक ब्लॉक, आई एम एस यूनिसन विश्वविद्यालय, ग्राम मक्कावाला, उत्तराखण्ड-248009
    8 डी आई टी विश्वविद्यालय, मसूरी डाइवर्जन रोड, मक्कावाला, देहरादून-248009 डी आई टी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2012 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 10 सन् 2013)। सुशीला देवी सेंटर फॉर प्रोफेसनल स्टडीज एण्ड रिसर्च सोसाइटी, आरकेडिया ग्रान्ट, पोस्ट ऑफिस धन्दनबाड़ी, प्रेमनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड
    9 उत्तरांचल विश्वविद्यालय
    आरकेडिया ग्रांट चंदनवाड़ी, प्रेमनगर, देहरादून 248007, उत्तराखण्ड
    उत्तरांचल विश्वविद्यालय अधिनियम, 2012 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 11 सन् 2013)। हिमालयन इंस्टीट्‌यूट हास्पीटल ट्रस्ट, स्वामी राम नगर, जौलीग्रांट, देहरादून-248061, उत्तराखण्ड
    10 स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय
    स्वामी राम नगर, जौलीग्रांट, देहरादून-248140, उत्तराखण्ड
    हिमालयन विश्वविद्यालय अधिनियम, 2012 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 12 सन् 2013)। हिमालयन इंस्टीट्‌यूट हास्पीटल ट्रस्ट, स्वामी राम नगर, जौलीग्रांट, देहरादून-248061, उत्तराखण्ड
    11 मदरहुड विश्वविद्यालय
    करोंदी, भगवानपुर, रुड़की (हरिद्वार)
    मदरहुड विश्वविद्यालय अधिनियम, 2014 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 05 सन् 2015)। मदरहुड इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नॉलोजी सोसाईटी, ग्राम करौंदी, पोस्ट भगवानपुर, रुड़की
    12 भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय
    उत्तरी झण्डी चौर, कोटद्वार, जिला-पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड
    भगवंत ग्लोबल अधिनियम, 2016 विश्वविद्यालय, (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 39 सन् 2016)। भगवंत एजुकेशन फाऊंडेशन, नई दिल्ली
    13 महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय
    धेद गांव, ब्लॉक पोखरा, जिला पौड़ी गढ़वाल, 246169, उत्तराखण्ड
    हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, अधिनियम, 2016 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 33 वर्ष 2016)। जनकल्याण एजूकेशनल ट्रस्ट, 13 नवीन पार्क, साहिबाबाद, गाजियाबाद
    14 रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय
    कोटरा संतूर, नंदा की चौकी, देहरादून 248007, उत्तराखण्ड
    रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय अधिनियम, 2016 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं0-35 सन् 2016)। डॉ जगत नारायण सुभारती चैरिटेबल ट्रस्ट, देहरादून
    15 श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय
    वेस्ट पटेल नगर, पटेल नगर, देहरादून-248001, उत्तराखण्ड
    श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2016 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 03 वर्ष 2017)। श्री गुरू राम राय मिशन शिक्षा सोसाइटी, देहरादून
    16 क्वॉन्टम विश्वविद्यालय
    रुड़की-देहरादून हाईवे, मंदावार, 16. रुड़की-247167 उत्तराखण्ड
    क्वॉन्टम विश्वविद्यालय अधिनियम, 2016 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 04 वर्ष 2017) 1 एल एम डी एजुकेशनल एण्ड रिसर्च फांऊडेशन (ट्रस्ट), 14/1. न्यू रोड़, देहरादून
    17 सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय
    गूलर घाटी रोड़ बालावाला, देहरादून-248161, उत्तराखण्ड
    सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय, अधिनियम, 2016 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं0 12 सन् 2018)। गौरव भारती शिक्षा संस्थान सोसाईटी, देहरादून।
    18 हिमालयीय विश्वविद्यालय
    फतेहपुर टाण्डा, देहरादून
    हिमालयीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 (उत्तराखण्ड अधिनियम सं० 08 वर्ष 2019)। हिमालयीय आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्था, देहरादून।
    19 कोर यूनिवर्सिटी
    07-कि०मी० रुड़की-हरिद्वार रोड़, वर्धमानपुरम, रुड़की, जिला हरिद्वार
    यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी रुड़की अधिनियम, 2020 (उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 07. वर्ष 2021) सेठ रोशन लाल जैन न्यास, 07-कि०मी० रुड़की-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग, वर्धमानपुरम, रुड़की, जिला हरिद्वार
    20 सूरजमल विश्वविद्यालय
    ग्राम दोपहरिया, तहसील किच्छा, जिला ऊधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड
    सूरजमल विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 (उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 15, वर्ष 2021) सूरजमल लक्ष्मीदेवी सावरथिया एजूकेशनल ट्रस्ट,  किच्छा, ऊधमसिंहनगर
    21 देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय
    नौगांव, माण्डुवाला, देहरादून
    देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 (उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 17, वर्ष 2021) उत्तराखण्ड उत्थान समिति, 32/4 ई०सी० रोड़, देहरादून, उत्तराखण्ड
    22 हरिद्वार विश्वविद्यालय
    5 किमी, रुड़की-हरिद्वार कनाल रोड़, ग्राम बाजूहेडी, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखण्ड
    हरिद्वार विश्वविद्यालय अधिनियम, 2022 (उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 16, वर्ष 2023) सत्यम एजुकेशनल सोसाइटी, रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, रुड़की टू हरिद्वार कनाल रोड़, बाजूहेडी, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखण्ड 247667
    23 आम्रपाली विश्वविद्यालय, शिक्षा नगर, ग्राम लामचैंड, कालाडूंगी रोड, नैनीताल आम्रपाली विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 (उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 01 वर्ष 2024) मार्डन एकेडमी एजूकेशन सोसाईटी, जही0टी0रोड, सिकरी कला मोदीनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
    24 माइंड पावर यूनिवर्सिटी, ग्राम बोहराकून रोड, भीमताल, नैनीताल उत्तराखण्ड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2024 माइंड पावर एजूकेशनल, बी-2/73, द्वितीय तल, सेक्टर-6, रोहणी, दिल्ली
    25 डी बी एस ग्लोबल विश्वविद्यालय, 122 एम आई सेलाकुई, देहरादून उत्तराखण्ड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2024 एसके एजूकेशनल ट्रस्ट एफ-1 रेसकोर्स देहरादून
    26 माया देवी विश्वविद्यालय एनएच 72 निकट होटल दी काम्पीटेन्ट पैलेस, होपटाउन, सेलाकुई, देहरादून उत्तराखण्ड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2024 माया देवी एजुकेशनल फाउण्डेशन, 4 बलबीर रोड, देहरादून
    27 श्रीमती मंजीरा देवी विश्वविद्यालय, हिटाणू धनारी, डून्डा, उत्तरकाशी उत्तराखण्ड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2024 श्रीमती मंजीरा देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण समिति, डा0 हरिशंकर नौटियाल भवन, गाम हिटाणू, धनारी, डूण्डा, उत्तरकाशी