Close

    14-03-2021 : राजभवन परिसर में रखे गये मधुमक्खियों के बक्सों से शहद निकाला गया

    प्रकाशित तिथि: मार्च 15, 2021

    राजभवन देहरादून 14 मार्च, 2021
    रविवार को राजभवन परिसर में रखे गये मधुमक्खियों के बक्सों से शहद निकाला गया। इस वर्ष रखे गये 05 बॉक्स से 40 कि0ग्रा0 शहद प्राप्त हुआ। राजभवन में मधुमक्खियों की मैलिफैरा प्रजाति रखी गई है। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव उद्यान श्री हरबंस चुघ, निदेशक उद्यान डा0 एच. एस. बावेजा एवं उद्यान अधिकारी श्री दीपक पुरोहित उपस्थित थे।

    —-0—-