01-10-2025 : राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दी शुभकामनाएं ।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन त्याग, सादगी और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहा। सत्य, अहिंसा और करुणा के उनके सिद्धांत न केवल भारत की स्वतंत्रता का आधार बने, बल्कि उन्होंने पूरी दुनिया के लिए नैतिकता और शांति का नया मार्ग प्रशस्त किया। आज भी उनकी शिक्षाएं मानवता को बेहतर दिशा प्रदान करती हैं।
शास्त्री जी के योगदान का स्मरण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनकी ईमानदारी, सरलता और राष्ट्रनिष्ठा का आदर्श हम सभी के जीवन के लिए प्रेरणादायी है। उनका नारा “जय जवान – जय किसान” केवल एक उद्घोष नहीं, बल्कि देश की शक्ति और आत्मनिर्भरता का सूत्र है, जिसने हर नागरिक के मन में गर्व और उत्साह जगाया।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे दोनों महान विभूतियों के जीवन-मूल्यों को अपनाकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
………0……….