Close

    26-08-2025 : राज्यपाल ने राजभवन में जन मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों एवं दूरस्थ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं।

    प्रकाशित तिथि: अगस्त 26, 2025

    राजभवन देहरादून 26 अगस्त, 2025

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राजभवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों एवं दूरस्थ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

    कार्यक्रम में उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार एवं देहरादून जिलों से आए नौ व्यक्तियों ने अपनी-अपनी समस्याएं राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत कीं। इनमें दिव्यांग पेंशन में वृद्धि, रोजगार उपलब्ध कराए जाने, ग्राम विकास कार्यों में सहयोग, आर्थिक सहायता तथा अन्य व्यक्तिगत व सामुदायिक मुद्दे शामिल थे।

    राज्यपाल ने सभी शिकायतों एवं सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि प्रत्येक मामले का निवारण नियमानुसार और निश्चित समयावधि में सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं को संबंधित जिलाधिकारियों एवं अधिकारियों तक तत्काल प्रेषित कर शीघ्र समाधान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

    राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में समय-समय पर आयोजित होने वाले जन मिलन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनके निवारण के लिए प्रभावी पहल करना है। उन्होंने यह भी आश्वस्त दिया कि समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी।

    इस अवसर पर कई व्यक्तियों ने अपनी स्वलिखित पुस्तकें भी राज्यपाल को भेंट कीं।
    ………0……….