Close

    28-09-2024 : राज्यपाल ने राजभवन में एनसीसी के ‘माउंट अबी गमिन’ पर्वतारोहण अभियान का समापन (फ्लैग इन) किया।

    • प्रारंभ तिथि : 28/09/2024
    • समाप्ति तिथि : 28/09/2024
    • स्थान : Raj Bhawan, Uttarakhand

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन में एनसीसी के ‘माउंट अबी गमिन’ पर्वतारोहण अभियान का समापन (फ्लैग इन) किया। यह पर्वतारोहण अभियान 3 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 में प्रस्तावित इंटरनेशनल माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान के लिए कैडेट्स का चयन करना और प्रशिक्षण था। इस पर्वतारोहण अभियान में देशभर के कुल 34 एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। इन 34 एनसीसी कैडेट्स में से 12 कैडेट्स उत्तराखण्ड के थे जो इस अभियान में प्रतिभाग कर चमोली स्थित अबी गमिन चोटी तक पहुंचे थे।
    इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पर्वतारोहण अभियान के दौरान कैडेट्स ने कठिन चुनौतियों को पार करते हुए स्वयं को साबित किया है वह प्रशंसनीय है।

    देखें(69 KB)

    तस्वीरें

    सभी देखें