Close

    28-02-2024 : राज्यपाल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित ‘‘राजलक्ष्मी गौशाला’’ का उद्घाटन किया।

    • प्रारंभ तिथि : 28/02/2024
    • समाप्ति तिथि : 28/02/2024
    • स्थान : Rajbhawan Uttarakhand

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने बुधवार को राजभवन परिसर में नवनिर्मित ‘‘राजलक्ष्मी गौशाला’’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को विशेष महत्व दिया जाता रहा है इसलिए गाय की माता के रूप में पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि आज बद्री गाय के दूध के उत्पादों की पूरे विश्व में अत्यधिक मांग है। यह दुनिया में सबसे अधिक गुणकारी एवं निरोग दूध पहाड़ी बद्री गाय का है। वैज्ञानिकों के द्वारा इस गाय के दूध पर शोध से यह तथ्य सामने आया है।

    गाय के संरक्षण एवं संवर्धन का आह्वान करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जो गाय गंगा का औषधि युक्त पानी पीती हो, हिमालय क्षेत्र की शुद्ध एवं ताजी हवा और हिमालय की वनस्पति खाती हो निश्चित ही उसका दूध अमृत तुल्य होगा। गाय का दूध अचूक औषधि है इसके दूध के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहती है। उन्होंने कहा कि गाय हमारे लिए सामाजिक और आर्थिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, सचिव पशुपालन डॉ. बी.वी आर. सी. पुरुषोत्तम, अपर सचिव श्रीमती स्वाती एस. भदौरिया के अलावा राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

    देखें(53 KB)

    तस्वीरें

    सभी देखें