Close

    17-10-2021 : राज्यपाल ने नई दिल्ली में संकल्प कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

    प्रकाशित तिथि: अक्टूबर 17, 2021

    राजभवन देहरादून 17 अक्टूबर, 2021

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को नई दिल्ली में संकल्प कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान सिविल सेवा मे सफल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि सिविल सेवा में सफल प्रतिभागी अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। वे देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भविष्य में आपको बहुत ही चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आशा है कि आप सभी चुनौतियों का सामना दृढ़ संकल्प के साथ करेंगे। युवा भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने में योगदान दे तथा सिविल सेवाओं के माध्यम से देश में विकास का एक नया अध्याय लिखे। आज के युवाओं से परिवार, समाज और देश को और खास तौर पर हम सबको आपसे बहुत सी अपेक्षाए हैं। प्रयास किया जाना चाहिए कि ईमानदार, समाज के प्रति प्रतिबद्ध, निष्ठावान विशेषरूप से समाज के कमजोर तबकों से आने वाले युवा अधिक से अधिक सिविल सेवाओं में आये।
    राज्यपाल ने कहा कि ऐसे भारतीय मूल्यों, परम्पराओं एवं संस्कृति का सम्मान करने वाले युवाओं को पहचानना जो राष्ट्र निर्माण में प्रशासनिक सेवाओं के माध्यम से श्रेष्ठ योगदान दे पाएं, एक बड़ा मिशन है। ईमानदारी, निष्ठा, करूणा, दयाभाव तथा दूरदर्शी गुणों से ओत-प्रोत अधिक से अधिक युवा ब्यूरोक्रेसी में आए तो निश्चित रूप से देश का भविष्य उज्ज्वल है। एक सैनिक होने के नाते मैं तो कहूँगा की राष्ट्रीयता तथा सेवा भावना हमारे लिये सर्वाेच्च है। देश के आधुनिकीकरण तथा ट्रांसफॉरमेशन में सिविल सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे गरीब, असहाय, कमजोर तबकों तथा समाज की अन्तिम पंक्ति में खडे़े व्यक्ति के रक्षक की भूमिका में भी होंगे।
    राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सैनिक बाहुल्य राज्य देवभूमि उत्तराखण्ड के राज्यपाल रूप में अपनी सेवाएं देने का अवसर मिला है। एक सैनिक होने के नाते मुझे इस पर और भी अधिक गर्व अनुभव होता है। देश की कुल जनसंख्या में 1 प्रतिशत से भी कम आबादी वाला छोटा सा राज्य उत्तराखण्ड देश की रक्षा सेवा में 18 प्रतिशत योगदान दे रहा है। इस राज्य के लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति सेना में है। यह राज्य पूरे देश और विश्व के लिये प्रेरणा है। उत्तराखण्ड के अधिक से अधिक युवा यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतिभाग करें तथा सफल हो, ऐसी कामना है।
    राज्यपाल ने संकल्प कोचिंग संस्थान तथा इसके संस्थापक श्री संतोष तनेजा के विजन, मिशन और प्रयासों की सराहना की।
    इस अवसर पर राज्यपाल ने सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया।
    कार्यक्रम में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव केन्द्रीय मंत्री, रेलवे, दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी श्री अश्विनी वैष्णव, संघ के सह-सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबो उपस्थित थे।

    ……….0………..