Close

    14-04-2022:श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री आनंद साहिब के समापन के अवसर पर राज्यपाल ने भाग लिया।

    प्रकाशित तिथि: अप्रैल 18, 2022

    राजभवन, देहरादून.

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सौरभ बहुगुणा, डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू तथा पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों तथा गणमान्य लोगों ने गुरुवार को राजभवन में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के सहित श्री आनंद साहिब के पाठ के साथ समाप्ति के अवसर पर अरदास तथा भोग में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के पंच प्यारे भाई दया सिंह तथा भाई धर्म सिंह के वंशज बाबा नौनिहाल सिंह तथा श्री गुरुप्रीत सिंह भी मौजूद थे। राज्य की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा 12 अप्रैल से 14 अप्रैल बैसाखी के दिन तक राजभवन में 48 घंटे का श्री अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सिक्ख समुदाय के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) तथा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को सरोपा भेंट करके सम्मानित किया। इसके साथ ही राजभवन में लंगर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी गणमान्य लोगों के साथ ही राजभवन के अधिकारी तथा कार्मिक तथा उनके परिजन सम्मिलित हुए। नानकसर गुरुद्वारे से आए रागी जत्थे द्वारा इस अवसर पर कीर्तन किया गया। श्री अखंड पाठ की समाप्ति के अवसर पर रेस कोर्स गुरुद्वारा, देहरादून के अध्यक्ष श्री बलबीर सिंह साहनी तथा आढ़त बाजार गुरुद्वारा, देहरादून के अध्यक्ष श्री गुरबक्श सिंह राजन तथा सिक्ख समुदाय के लोग भी उपस्थित थे।

    ………..0………….