Close

    14-01-2023:राज्यपाल ने ‘भारतीय थल सेना दिवस’ पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

    प्रकाशित तिथि: जनवरी 16, 2023

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ‘भारतीय थल सेना दिवस’ के अवसर पर सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और सेना के सभी परिवारजनों को भी इस गौरवशाली अवसर पर विशेष रूप से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

    राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सेना वीरता, शौर्य, पराक्रम, बलिदान और साहस का सबसे बड़ा प्रतीक है। इसी लिए देश की सेना और वीर जवानों के प्रति प्रत्येक भारत वासी के दिलों में एक गौरव और सम्मान का भाव दिखाई देता है। उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और अस्मिता की रक्षा में सर्वाच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया।

    ………..0………….