Close

    13-04-2021 : राज्यपाल ने विधानसभा में उत्तराखण्ड विधानसभा की अर्धवार्षिक पत्रिका ‘उद्भव’ का विमोचन किया।

    प्रकाशित तिथि: अप्रैल 13, 2021

    राजभवन देहरादून 13 अप्रैल, 2021

    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनहित के कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ करने चाहिये। जनमानस की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ किया जाना चाहिये। जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आमजन के दुख-दर्द को अपना समझे तथा उनकी प्रगति एवं कल्याण के लिये कार्य करें। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को विधानसभा में उत्तराखण्ड विधानसभा की अर्धवार्षिक पत्रिका ‘उद्भव’ का विमोचन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि विधानसभा राज्य में लोकतन्त्र की प्रतिनिधि सभा है। यहाँ जनहित के प्रस्ताव पारित किये जाते हैं। जनप्रतिनिधियों से संवेदशीलता की अपेक्षा की जाती है। राज्यपाल ने अपील की लोगों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना चाहिये। कुंभ स्नान के दौरान भी श्रद्धालु कोविड गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करें तथा सुरक्षित रहें।
    विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘उद्भव’ में उत्तराखण्ड विधानसभा की गतिविधियों के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी दी गई है।
    इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काउ, विधानसभा के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

    ………….0………….