Close

    13-04-2021: राज्यपाल ने डा0 भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर बधाई दी

    प्रकाशित तिथि: अप्रैल 13, 2021

    राजभवन देहरादून 13 अप्रैल, 2021

    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने डा0 भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि संविधान रचियता बाबा साहब का राष्ट्र-निर्माण में बहु-आयामी योगदान है। डा0 आंबेडकर एक महान राजनीतिक नेता, इतिहासकार, कानूनविद, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षक और क्रांतिकारी थे। वे एक कर्मठ समाज-सुधारक थे। बाबा साहेब ने कहा था ‘‘न्याय, बंधुता, समता और स्वतन्त्रता से युक्त समाज ही मेरा आदर्श समाज है’’। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि युवाओं को बाबा साहब की पुस्तकें पढ़नीचाहिये। उनके विचारों से तथा उनके जीवन चरित्र से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। कोविड-19 के कारण प्रभावित हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करके ही हम बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि आज एक लोकतंत्र और समतावादी समाज के रूप में हम जो भी हैं और जहाँ तक आगे बढ़े हैं, इस मुकाम तक पहुँचने में हमारे संविधान और उसके मुख्य निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की बहुत बड़ी भूमिका है। राज्यपाल ने कहा कि हमें प्रयास करना होगा कि डा0 आंबेडकर के विचार अधिक-से-अधिक देशवासियों तक पहुंचें ताकि समरसता और सौहार्द के साथ मिल-जुलकर आगे बढ़ने की भावना और मजबूत बने।

    ………….0………….