Close

    09-08-2022:राज्यपाल से ‘‘जन-मित्र’’ प्रोजेक्ट के चेयरमैन, महासचिव मेजर सुशील व अन्य पदाधिकारियों ने राजभवन में मुलाकात की।

    प्रकाशित तिथि: अगस्त 10, 2022

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को ‘‘जन-मित्र’’ प्रोजेक्ट के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल(रि0) मदन मोहन लखेड़ा, महासचिव मेजर सुशील व अन्य पदाधिकारियों ने राजभवन में मुलाकात की।
    इस दौरान पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था के माध्यम से चलाये जाने वाले ‘‘जन-मित्र’’ प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखण्ड में विभिन्न जनहित के कार्यक्रम चलाए जाने की इच्छा जताई।

    उन्होंने बताया की उत्तराखण्ड में दूर-दराज में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भारत सरकार की टेली मेडिसिन सुविधा ई-संजीवनी हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाने की योजना है। जिससे लोग आसानी से अपने मोबाइल पर ही विशेषज्ञ डॉक्टर्स का परामर्श ले सकते हैं। इसके साथ-साथ लोगों को ई-संजीवनी एप की ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी ताकि लोग स्वयं ही इसका संचालन कर सकें।

    उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग व हैण्ड होल्डिंग से लोगों को सीखने में आसानी होगी और वे स्वयं से भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस और अन्य तकनीकों के बारे में अवगत कराया जाएगा। वहीं इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अग्निपथ योजना में भर्ती हेतु युवाओं को परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग भी कराये जाने की योजना है। जिससे यहां के युवा अधिक से अधिक युवा अग्निवीर बनकर देश सेवा में अपना योगदान दे सकें। पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय सैनिक संस्था के माध्यम से निःशुल्क चलाये जाएंगे।

    राज्यपाल ने कहा राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा जनहित के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई जाती रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रोजेक्ट ‘‘जन-मित्र’’ के अन्तर्गत चलाये जाने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। राज्यपाल कहा कि संस्था द्वारा टेली मेडिसिन के लिए जो लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित किया जाएगा जो बेहद सराहनीय कदम है। इस दौरान तकनीकी हेड पंकज गुप्ता भी उपस्थित रहे।
    ……..0……..