Close

    04-09-2022:राज्यपाल ने ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर राज्य के सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

    प्रकाशित तिथि: सितम्बर 4, 2022

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर राज्य के सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद्, दार्शनिक, गहन चिंतक, कुशल वक्ता व महान विचारक थे। उन्होंने कहा है की ‘शिक्षक दिवस’, हमें अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है।

    राज्यपाल ने कहा की देश व समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। वर्तमान समय में शिक्षकों का यह दायित्व बन जाता है की वे बच्चों में त्याग, प्रेम, सौहार्द, सहनशीलता के साथ-साथ अच्छे संस्कारों और नैतिक आदर्शों का विकास करें। राज्यपाल ने कहा कि आज के तेजी से बदलते समय में जहां विचार, मूल्य व धारणाएं तेजी से बदल रही हैं, ऐसे में नैतिक शिक्षा और सांस्कृतिक ज्ञान का महत्व और बढ़ जाता है।

    ………..0…………