Close

    02-07-2021:राज्यपाल से उत्तराखण्ड प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 पी.पी.ध्यानी ने राजभवन में मुलाकात की।

    प्रकाशित तिथि: जुलाई 2, 2021

    राजभवन देहरादून 02 जुलाई, 2021

    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 पी.पी. ध्यानी ने राजभवन देहरादून में शुक्रवार को मुलाकात की। कुलपति डॉ0 पी.पी. ध्यानी ने विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया में विशेष फीचर से युक्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से बीटेक की परीक्षायें सफलतापूर्वक संचालित किये जाने के सम्बद्ध में जानकारी दी।
    कुलपति डॉ0 पी.पी. ध्यानी ने राज्यपाल को बताया कि ऑनलाइन लाइव सब्जेक्टिव एक्जाम के जरिये बीटेक की परीक्षा करायी जा रही है। परीक्षा अवधि में वि.वि से सम्बद्ध सभी कॉलेज के 30 छात्रों पर सुपरविजन सेंटर, सुप्रिटेडट का छात्रों व उसके कक्ष की लाइव वीडियो तथा स्टिल फोटोग्राफ्स प्राप्त होते रहेंगे। छात्रों की प्रत्येक हलचल व गतिविधि पर प्रोक्टर की निगरानी रहेगी। पूरी परीक्षा अवधि 03 घण्टे की है जिसमें छात्र सब्जेक्टिव पैर्टन पर परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को पूर्णतः नकल विहिन बनाये जाने के लिए रियल टाइम लाइव निगरानी रहेगी। छात्र के अनुचित साधन का प्रयोग करने पर चेतावनी दी जायेगी। जिसका पालन न करने पर छात्र को ऑनलाइन परीक्षा से लॉग ऑउट किया जा सकता है।
    राज्यपाल ने उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व कुलपति की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य वि.वि को भी छात्रों के भविष्य व परीक्षा मानकों, पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए प्रौद्योगिकी वि.वि की इस ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली को अपनाना चाहिए। छात्रों को भी इस प्रक्रिया के माध्यम से परीक्षा देने पर अध्ययन व अभ्यास बना रहेगा। ऑनलाइन लाइव सब्जेक्टिव परीक्षा प्रणाली छात्रो में परीक्षा के नियमों का पालन करने व परीक्षाओं को गंभीरता से देने के लिए प्रेरित करेगी।
    ………….0………….