01-01-2022:राज्यपाल तथा फर्स्ट लेडी श्रीमती गुरमीत कौर ने शनिवार को नववर्ष के अवसर पर राजभवन प्रांगण में 75 फलदार पौधों के रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
राजभवन देहरादून 01 जनवरी, 2022
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा फर्स्ट लेडी श्रीमती गुरमीत कौर ने शनिवार को नववर्ष के अवसर पर राजभवन प्रांगण में 75 फलदार पौधों के रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा फर्स्ट लेडी श्रीमती गुरमीत कौर ने आम की अरुणिमा किस्म के पौधे का रोपण किया। इसके साथ ही इस अवसर पर आम की आम्रपाली, अंबिका, मल्लिका, बैर की एप्पल बैर, अमरूद की एल-49, सफेदा, ललित, नींबू की बारहमासी, कुंभकार, लीची की शाही, मौसमी अनार की कंधारी तथा भगवा किस्म के 75 पौधों का रोपण किया गया।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह देश की स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत है। यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों, सपनों और प्रेरणा का अमृत है। नववर्ष के अवसर पर राजभवन उत्तराखंड में रोपे गए 75 फलदार पौधे उत्तराखंड को प्रगति, विकास एवं समृद्धि की प्रेरणा देंगे। राजभवन में यह शुभारंभ नववर्ष के अवसर पर नए विचारों का अमृत है। यह नए लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प है। यह देश और उत्तराखंड राज्य में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का अमृत महोत्सव है। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन के सभी अधिकारियों तथा कार्मिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के निर्देशानुसार उद्यान विभाग द्वारा फरवरी माह में आम की एक नई प्रजाति के पौधारोपण किया जाएगा। इस प्रजाति के एक वृक्ष पर ही आम की 100 से अधिक वैरायटी लगेगी। इस वृक्ष के प्रत्येक शाखा पर अलग-अलग प्रजाति के आम लगेंगे।
कार्यक्रम में सचिव श्री राज्यपाल डॉ रंजीत कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।
………..0………….