Close

    20-04-2021:राज्यपाल ने राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

    प्रकाशित तिथि: अप्रैल 20, 2021

    राजभवन देहरादून 20 अप्रैल, 2021
    राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने सभी जनसम्पर्क से जुड़े लोगांे, पत्रकारों, मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
    अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि जनसम्पर्क का कार्यक्षेत्र अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी का है। सरकारों एवं इसके विभिन्न विभागों, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं का जनमानस से सम्पर्क, संवाद एवं समन्वय स्थापित करने में जनसम्पर्क कर्मियों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। जनसम्पर्क से जुडे़ लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वह पूरी जिम्मेदारी, पारदर्शिता तथा ईमानदारी से सूचनाओं, संवाद एवं विचारों का आदान-प्रदान करेंगे तथा एक प्रबुद्ध समाज के विकास में योगदान देंगे। वे देश के लोकतंत्र, एकता-अखण्डता को सुदृढ़ करने में सहयोग करेंगे तथा महिलाओं, वंचित, कमजोर एवं पिछडे़ वर्गों की आवाज बनेगें।
    राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने अपील की है कि जनसम्पर्क से जुड़े लोग कोविड-19 सी जुड़ी सूचनाओं एवं दिशा निर्देशों के प्रचार-प्रसार में सार्थक भूमिका निभा सकते हैं।

    ——-0——-