11.02.2021 : राज्यपाल ने तपोवन, चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
राजभवन देहरादून, 11 फरवरी, 2021
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को चमोली के तपोवन के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने चल रहे बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे कर्मियों से स्थिति का जायजा लिया। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने अधिकारियों को लगातार आधार पर बचाव अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं। वहां काम करने वाले कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। राज्यपाल ने लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने रेडक्रॉस को प्रभावित गांवों में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल श्रीमती. मौर्य ने कहा कि प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के अधिकारी और कर्मचारी पूरी प्रतिबद्धता और दक्षता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सुरंग जल्द से जल्द खुल जाएगी और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा सकती है। गौरतलब है कि राज्यपाल श्रीमती. मौर्य लगातार चमोली आपदा की अद्यतन जानकारी लेते रहे हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक श्री महेंद्र प्रसाद भट्ट, गढ़वाल आयुक्त श्री रविनाथ रमन, उपमहानिरीक्षक श्रीमती नीरू गर्ग, डीएम श्रीमती स्वाति भदौरिया और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
———-0———–