Close

    16-12-2025:भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के अनुभव साझा करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महोदय का संबोधन

    प्रकाशित तिथि : दिसम्बर 16, 2025

    जय हिन्द!

    भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के प्रतिभागी प्रिय छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं उपस्थित सभी अतिथिगण!

    आज का यह अवसर मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। ‘भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण’ कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रमण से लौटे आप सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से लगातार दूसरे वर्ष आपके अनुभव सुनने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी भारत के निर्माण की दिशा में उठाया गया एक दूरदर्शी और प्रेरणादायी कदम है।

    मुझे विशेष प्रसन्नता है कि इस पहल के माध्यम से हम अपने प्रदेश के सर्वाधिक प्रतिभाशाली, जिज्ञासु और होनहार विद्यार्थियों को देश की वैज्ञानिक, तकनीकी, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। आप सभी आने वाले समय में न केवल उत्तराखण्ड बल्कि सम्पूर्ण भारत का नेतृत्व करने वाले हैं और वैश्विक मंच पर भारत की पहचान को और अधिक सशक्त करने वाले हैं।

    मुझे बताया गया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2024-25 में प्रारम्भ किया गया था, जिसके प्रथम चरण में राज्य के 156 मेधावी छात्र-छात्राओं को देश के प्रमुख वैज्ञानिक, तकनीकी एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण का अवसर मिला। आप सभी के उत्साह, अनुशासन और सकारात्मक अनुभवों को देखते हुए वर्ष 2025-26 में इस योजना का विस्तार किया गया, जिसमें 240 विद्यार्थियों का चयन किया गया और 227 छात्र-छात्राओं ने इस शैक्षिक यात्रा में सहभागिता की। इस यात्रा को सार्थक बनाने हेतु 30 समर्पित शिक्षक एवं प्रधानाचार्य भी मार्गदर्शक के रूप में आपके साथ रहे।

    इस शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत आप सभी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रतिष्ठित केंद्रों- जैसे बेंगलुरु स्थित आईएसआरओ का टेलीमेट्री ट्रैकिंग एवं कमांड नेटवर्क (प्ैज्त्।ब्), श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र तथा तिरुवंनतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का प्रत्यक्ष अवलोकन करने और वहाँ कार्यरत वैज्ञानिकों से संवाद करने का अवसर मिला। इसके साथ ही आपने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात एवं मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों को निकट से देखा और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को स्वयं अनुभव किया।

    मुझे विश्वास है कि इन संस्थानों में जाकर आपने भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों, अंतरिक्ष अनुसंधान की चुनौतियों और तकनीकी नवाचारों को न केवल देखा, बल्कि उन्हें गहराई से समझा भी होगा। पुस्तकों में पढ़ी गई अवधारणाएँ जब वास्तविक प्रयोगों, मिशनों और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं के रूप में आपके सामने आई होंगी, तो निश्चय ही आपकी सोच, दृष्टिकोण और भविष्य के सपनों को एक नई दिशा मिली होगी। संभव है कि इस यात्रा ने आप में से कई विद्यार्थियों को अपना भावी कार्यक्षेत्र चुनने की प्रेरणा भी दी हो।

    मैं इस अवसर पर आपके शिक्षकों की विशेष रूप से सराहना करता हूँ, जिन्होंने इस सम्पूर्ण यात्रा में आपके संरक्षक, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत की भूमिका निभाई। आपने आज अपने अनुभव साझा किए, किंतु मैं जानता हूँ कि समय की सीमा के कारण अनेक अनुभव, विचार और भावनाएँ अभी भी आपके मन में संचित होंगी।

    प्रिय विद्यार्थियों, आप सभी देश और उत्तराखण्ड का भविष्य हैं। इस यात्रा ने निश्चित रूप से आपके भीतर वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना, राष्ट्रप्रेम और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण को और अधिक मजबूत किया होगा। आपने अनेक प्रश्न पूछे होंगे, कई जिज्ञासाएँ शांत हुई होंगी और कुछ नई जिज्ञासाएँ जन्मी होंगी। आपने वैज्ञानिकों को अपने आदर्श के रूप में देखा होगा और भारत को प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए महसूस किया होगा।

    अब जब आप अपने विद्यालयों में लौटेंगे, तो आपके साथ यह उत्तरदायित्व भी जुड़ जाता है कि आप अपने सहपाठियों, विद्यार्थियों, अपने माता-पिता और समाज के अन्य सदस्यों के साथ अपने अनुभव साझा करें। आप सभी अपने-अपने विद्यालयों और समुदायों में इस यात्रा के ब्रांड एम्बेसडर हैं। आपके माध्यम से देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों, आत्मनिर्भर भारत की सोच और सकारात्मक राष्ट्र छवि का प्रसार होना चाहिए, ताकि अन्य युवा भी कुछ नया करने और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित हों।

    इस दिशा में आपके शिक्षकों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। अब बच्चों को एक नए दृष्टिकोण, नए आत्मविश्वास और व्यापक सोच के साथ मार्गदर्शन देना आवश्यक है, ताकि इस शैक्षिक भ्रमण का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण हो सके। मैं आपसे आग्रह करुंगा कि आप सभी असीमित सपने देखें और उन्हें अपनी कड़ी मेहनत से पूरे करने का संकल्प लें।

    अंत में, मैं आप सभी को इस गौरवशाली और प्रेरणादायी यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

    इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूँ।
    जय हिन्द!