Close

    13-04-2024 : राज्यपाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।.

    प्रकाशित तिथि: अप्रैल 13, 2024

    राजभवन देहरादून 13 अप्रैल, 2024

    राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक न्याय व समतामूलक समाज के प्रबल पक्षधर डॉ. आम्बेडकर दलितों, गरीबों और निराश्रित वर्ग के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित रहे।

    राज्यपाल ने कहा की डॉ. आंबेडकर ने समाज से अनेक कुप्रथाओं को मिटाकर समरसता स्थापित अहम भूमिका निभाई। राज्यपाल ने कहा की बाबा साहेब के जीवन दर्शन का अनुसरण करते हुए हमें समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा की भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ.आंबेडकर जी के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।