25-01-2022:(मतदाता होने पर गर्व महसूस करे युवा-राज्यपाल
राजभवन देहरादून, 25 जनवरी, 2022
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत 18 वर्ष के 10 युवा मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र प्रदान किये। राज्यपाल ने इन युवा मतदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राज्यपाल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियत प्रतिज्ञा दिलाई गई एवं निर्वाचन आयोग के कैलेण्डर का विमोचन भी किया। इसके साथ ही राज्यपाल ने मतदाता जागरूकता पर बनी विडियो फिल्म का भी अवलोकन किया। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे युवा मतदाताओं को राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) ने बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप में नया उत्साह एवं ऊर्जा है। आप पहली बार मतदान में हिस्सा लेने जा रहे हैं। मतदान में मत अत्यन्त महत्वपूर्ण है। मजबूत लोकतंत्र के लिए युवा मतदाताओं की भूमिका अहम है। युवाओं को मतदाता होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। हमारे संविधान में सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता व समानता का बिना किसी भेदभाव के समान रूप से अधिकार प्रदान किया गया है। इन सभी अधिकारों का आधार वोट देने का अधिकार है। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
………………0……………..